
एशियन न्यूज़ की खबर का बड़ा असर.....
रीवा : नौनिहालों को जहर परोसने वाले एकता और शगुन स्वसहायता समूह एशियन न्यूज़ द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद किये गये टर्मीनेट, समूहों से सम्बद्ध आंगनबाडी केंद्र की
कार्यकर्ता को भी सेवा से पृथक करने कलेक्टर को भेजा गया प्रतिवेदन नौनिहालों को पोषण आहार के बदले जहर परोसने वाले एकता और शगुन स्वसहायता समूह की पहली तस्वीरें एशियन न्यूज़ में दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने
कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों समूहों को टर्मीनेट करने के आदेश जारी किये हैं, वहीं स्वसहायता समूह के साथ भ्रष्टाचार में भागीदारी करने वाले दो आंगनबाडी केंद्रों की कार्यकर्ता को भी सेवा से पृथक करने का प्रतिवेदन जिला
पंचायत द्वारा कलेक्टर को भेजा गया है, आपको सीधे वो तस्वीर दिखा रहें हैं जो एशियन न्यूज़ द्वारा ग्राउंड जीरो से ली गईं थी, जिसमें आप साफ तौर पर देख पा रहे हैं
कि किस तरह शौचालय के बगल में नौनिहालों का भोजन तैयार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, एशियन न्यूज़ द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने न सिर्फ एकता और शगुन स्वसहायता को टर्मीनेट करने का आदेश
जारी किया हैं बल्कि घोटाले में शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ता को सेवा से पृथक करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा हैं