
ASIAN NEWE AAYUSH CONCLAVE AND AWARD SEASON-II
ASIAN NEWS AAYUSHMAN CONCLAVE AND AWARD SEASON-II रायपुर। छत्तीसगढ़ और देश में सबसे तेज सेटलाइट न्यूज चैनल एशियन न्यूज के मंच पर 12 जुलाई को VW Grand Canyon में AAYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 का आयोजन होगा। एशियन न्यूज के मंच पर AAYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 में चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान होगा।
आज शनिवार 12 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे होटल VW Grand Canyon में होने वाले AAYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 में प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल करेंगे। AAYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू एवं विधायक गुरु खुशवंत साहेब विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आयुष कॉन्क्लेव एंड अवार्ड सीज़न-I की रही उल्लेखनीय उपलब्धि
बता दें कि एशियन न्यूज और न्यूजप्लस21 हर साल जुलाई माह में AYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD का आयोजन किया जाता रहा है। AYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD का पिछला आयोजन 17 जुलाई 2024 को होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको में किया गया था। AYUSHΜΑΝ CONCLAVE में प्रदेश के एक्सपर्ट चिकित्सकों ने छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सेवा के विस्तार और भविष्य की जरूरतों पर अपने विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के समाने रखे थे।
AYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD सीजन.I एक्सपर्ट चिकित्सक पैनल से मिले सुझाव पर केंद्रीय चिकित्सा संस्थान एम्स रायपुर में बाहर से आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए रेस्ट हाउस, अंग दान व प्रत्यारोपण के लिए लैब एवं नियमों के सरलीकरण,स्कीन एवं स्टेमसेल बैंक की मांग सामने आई थी। जिस पर रेस्ट हाउस की मांग को राज्य सरकार की ओर से तत्काल मंजूरी दे दी गई, अन्य मांग पूरी होने की प्रक्रिया में है।
एक्सपर्ट चिकित्सक पैनल की ओर से प्रदेश के सबसे बड़े पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती और जूनियर डॉक्टरों के चिकित्सा भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग रखी थी, जिस पर अमल करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंच से ही इस मांग को पूरा करने का ऐलान किया। आज प्रदेश के सभी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों को उपचार किया जा रहा है।
AYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 एक्सपर्ट चिकित्सक पैनल द्वारा छत्तीसगढ़ में चिकित्सा सेवा के विस्तार और भविष्य की जरूरतों पर अपने विचार रखेंगे। एशियन न्यूज का यह मंच प्रदेश के एक्सपर्ट चिकित्सक पैनल और सरकार को एक मंच पर लाने का प्रयास है। उम्मीद की जा रही है कि AYUSHΜΑΝ CONCLAVE AND AWARD SEASON-II 2025 में मंच पर भी कुछ नया होगा..जिससे छत्तीसगढ़ के पहचान मेडिकल हब के रूप में देश में उभर कर सामने आएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.