
Asia Cup 2025
Asia Cup 2025: नई दिल्ली: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की आगामी बैठक में लंबे समय से जारी गतिरोध अब टूटता नजर आ रहा है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल होने की पुष्टि कर दी है। यह बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हो रही है, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी करेंगे।
शुरुआत में BCCI ने इस बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब संगठन के उपाध्यक्ष और एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य राजीव शुक्ला इस अहम बैठक में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एशिया कप 2025 के आयोजन स्थल को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना है।
Asia Cup 2025: यूएई और श्रीलंका के बीच टक्कर
सूत्रों के अनुसार, T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के आयोजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) खासकर दुबई, अबूधाबी और शारजाह सबसे मजबूत दावेदार हैं। वहीं श्रीलंका भी मेजबानी की दौड़ में शामिल है।
भारत ने साफ कर दिया है कि वह बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता के चलते वहां की यात्रा नहीं करेगा। गौरतलब है कि BCCI ने पहले ही अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया था और ACC से आयोजन स्थल बदलने का औपचारिक अनुरोध भी किया था।
Asia Cup 2025: क्या होगा बैठक में?
ACC सूत्रों के मुताबिक, “BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.