
Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने खारिज की एशिया कप से बाहर होने की खबरें, सचिव देवजीत सैकिया बोले – कोई चर्चा ही नहीं हुई
Asia Cup 2025: मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एशिया कप 2025 को लेकर संशय की खबरों पर बीसीसीआई ने स्थिति साफ कर दी है। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को कहा कि भारत के एशिया कप से हटने की खबरें पूरी तरह गलत हैं और इस पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
सैकिया ने अपने बयान में कहा, “सुबह से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई ने अब तक एसीसी के किसी भी आगामी टूर्नामेंट को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही एसीसी को कुछ लिखा है।”
Asia Cup 2025: फोकस फिलहाल IPL और इंग्लैंड सीरीज पर
उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई का फिलहाल पूरा ध्यान आईपीएल 2025 और इसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है। पुरुष और महिला दोनों टीमें इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी। “हमने अभी तक एशिया कप पर कोई विचार नहीं किया है। इस विषय पर जब भी कोई निर्णय होगा, मीडिया को उसकी जानकारी दी जाएगी,” उन्होंने कहा।
Asia Cup 2025: सितंबर में प्रस्तावित है एशिया कप
उल्लेखनीय है कि एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है और यह सितंबर में आयोजित होना प्रस्तावित है। पिछली बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के पास था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा नहीं किया था और अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने दी मीडिया को आश्वस्ति
सचिव सैकिया ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में एसीसी के साथ कोई अहम बैठक या फैसला होता है तो उसकी जानकारी सीधे मीडिया को दी जाएगी। फिलहाल चल रही खबरें पूरी तरह से काल्पनिक हैं।