
ASI Santosh's Death
ASI Santosh’s Death
डिंडोरी राजेश केवट
ASI Santosh’s Death : ड्यूटी के दौरान चोटिल हुए ASI संतोष ने इलाज के दौरान जबलपुर में तोड़ा दम,पुलिस महकमे में शोक की लहर। रविवार की शाम जिले के गाड़ासरई में तेज आंधी,तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया था। जिसकी चपेट में आए कई पेड़ धराशाई हो गए थे कुछ पेड़ो की चपेट में चार पहिया वाहन के आने से डिंडोरी अमरकंटक मार्ग कुछ घंटों के लिए जाम में तब्दील हो गया था।
ASI Santosh’s Death : जाम को हटवाने के लिए गाड़ासरई पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही थी। उसी दौरान ड्यूटी में तैनात ए एस आई संतोष सिंह बनाफर भी जाम हटवाने के लिए पेड़ो को सड़क से अलग करवा रहे थे। इसी दौरान पेड़ का एक हिस्सा उनके सिर पर सीधा जा गिरा जिसके चलते
ASI Santosh’s Death
उनके सिर से खून बहने लगा। चोटिल अवस्था में सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उन्हें डिंडोरी जिला चिकित्सालय भर्ती किया जहा से प्रारंभिक उपचार के बाद घायल ASI संतोष सिंह को जबलपुर रिफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान ASI संतोष सिंह ने दम तोड दिया।
यह दुखद ख़बर सुनते ही डिंडोरी जिला के पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त है।गाड़ासरई में पदस्थ मिलनसार ASI संतोष सिंह वर्ष 2021 में डिंडोरी जिले में पदस्थ हुए और मूलत अनूपपुर जिला के चचाई थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।