
ASEAN summit : कुआलालंपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया (Malaysia) के कुआलालम्पुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। यह जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी। यह सम्मेलन 26–28 अक्टूबर को होगा, जिसकी अध्यक्षता मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम करेंगे।
ASEAN summit : पीएम मोदी ने मलेशिया के पीएम इब्राहिम से फोन पर बात करके उन्हें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए मलेशिया न आने और वर्चुअल रूप से शामिल होने की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी बताया। उन्होंने लिखा, “मेरे अच्छे दोस्त मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम के साथ अच्छी बातचीत हुई।
ASEAN summit : मोदी ने कहा, मैंने इस दौरान उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक पार्टनरशिप को और मज़बूत बनाने के लिए मैं उत्सुक हूं।
ASEAN summit : बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी आगामी आसियान शिखर सम्मलेन में शामिल होने का न्यौता दिया गया है और वह इसमें शामिल होने की बात पर मुहर भी लगा चुके हैं। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि मलेशिया के कुआलालम्पुर में आसियान शिखर सम्मलेन के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात हो सकती है। हालांकि पीएम मोदी के मलेशिया न जाने के फैसले की वजह से उनकी ट्रंप से मुलाकात नहीं होगी।