
Arvind Kejriwal Case
Arvind Kejriwal Case
Arvind Kejriwal Case : दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई चल रही है।
Bilaspur News : लाखों के जेवरों की उठाईगीरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Arvind Kejriwal Case : मामले में केजरीवाल की दलीलें पहले ही पुरी हो चुकी है।रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की दलीलों के बाद आज जज न्यायबिंदु की वेकेशन बेंच फैसला सुना सकती है।
केजरीवाल ने कोर्ट से मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान पत्नी की मौजूदगी की मांग की भी याचिका भी लगाई थी। इस पर भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल दलीलें दे रहे हैं। वहीं वकील विक्रम चौधरी केजरीवाल की ओर से पेश हुए हैं।
Arvind Kejriwal Case
केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। 1 अप्रैल को वे तिहाड़ जेल भेजे गए। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दी थी।
UGC-NET Exam Canceled : शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला : UGC-NET परीक्षा रद्द, होगी CBI जांच….
जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद 2 जून की शाम 5 बजे केजरीवाल ने तिहाड़ में सरेंडर किया था। बुधवार को केजरीवाल की न्यायिक हिरासत खत्म हुई थी, जिसे कोर्ट ने 3 जुलाई तक बढ़ा दिया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.