
Arun Sao Statement : DCM अरुण साव का बड़ा बयान......
रायपुर : Arun Sao Statement : धान खरीदी का आज अंतिम दिन ,धान खरीदी को लेकर DCM अरुण साव ने कहा धान खरीदी को लेकर सीएम ने स्पष्ट कहा है ,जो टोकन नहीं काटा पाए हैं ,उन्हें समय भी दिया गया है ,सभी किसानों की धान खरीदी होगी
Arun Sao Statement : उत्साह पूर्वक किसानों ने धान बेचाजल्द कृषक उन्नति योजना की राशि उनके खातों पर जाएगी,पूरे कैलकुलेशन करने के बाद सभी किसानों को बचा हुआ राशि शीघ्र दिया जाएगा
केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस के बयान पर कहां-कांग्रेस पार्टी के ऐसी बातों से कोई अंत नहीं है ,10 सालों में देश ने प्रगति की ओर बढ़ा है,
हर एक क्षेत्र में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं ,बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब आर्थिक रूप से मजबूत होना..
इसके पीछे हम लोग को की जीवन में परिवर्तन लाने का काम , लोगों को गरीब देश से बाहर लाने का काम , मूलभूत सुविधाओं को पूर्ति करने का काम ,युवाओं के हाथों में रोजगार देने का काम और आधोसरंचना का काम समाहित है ,देश का संपूर्ण विकास हर वर्ग का विकास सबका साथ
Arun Sao Statement
सबका विकास के दिशा मे बढ़ा ..जहां देश तेज गति से आगे बढ़ा है ,आने वाला बजट से लोगों को उम्मीद है,लोगों को उम्मीद भी उसी से होता है जो कुछ करता है ,एक-एक वर्ग की चिंता की है मोदी जी ने,
धमतरी बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ पर साव ने कहा- पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो बातें आयी है पार्टी उस पर संज्ञान लेगी
वही धमतरी कांग्रेस प्रत्याशी का नामंकन रद्द और कांग्रेस के आरोपों पर कहा-अपनी असफलता को छिपाने के लिए कांग्रेस ठीकरा हमेशा बीजेपी
पर फोड़ते हैं ,चुनाव हारते हैं तो Evm हरा दिया,बीजेपी षड्यंत्र करती तो यह कैसा होता ,दस्तावेज देखा उसके बाद निर्णय हुआ है,अपने कमजोरी को छुपाने का काम कांग्रेस करती है.यहां निराधार और बे बुनियाद आरोप लगा रहे है ,
बीजेपी सम्मेलन को लेकर कहा..उत्साहित होकर कार्यकर्ता चुनाव में लड़ेंगे और ऐतिहासिक जीत होगा.. इस बार हमने उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत हुई..निकाय मे भी बड़ी जीत होगी
शहर के होटल मे बीफ मिलने को लेकर कहा
प्रशासन और पुलिस त्वरित कर्रवाईकर रहे हैं
कोई भी दोषी होगा बक्सा नहीं जाएगा
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.