
Apache AH-64E Helicopter
Apache AH-64E Helicopter : नई दिल्ली। भारत की वायुसेना की ताकत को जल्द ही और बड़ा बढ़ावा मिलने जा रहा है। अमेरिका जुलाई माह में भारत को 3 और अपाचे AH-64E अटैक हेलिकॉप्टर सौंपेगा, जो दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक युद्धक हेलिकॉप्टरों में से एक माने जाते हैं। इससे न सिर्फ भारतीय वायुसेना की रणनीतिक क्षमता बढ़ेगी, बल्कि पाकिस्तान और चीन से सटी सीमाओं पर निगरानी और जवाबी कार्रवाई की ताकत भी कई गुना बढ़ जाएगी।
Apache AH-64E Helicopter : 2020 में हुए शामिल, अब आ रहे हैं और 6 घातक अपाचे
भारत के पास इस समय पहले से ही 22 अपाचे AH-64E हेलिकॉप्टर मौजूद हैं, जिन्हें 2015 की एक रक्षा डील के तहत अमेरिका से मंगवाया गया था। अब उसी समझौते के विस्तार के तहत 6 अतिरिक्त अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदे जा रहे हैं। इनमें से 3 जुलाई 2025 में भारत पहुंचेंगे, जबकि शेष 3 हेलिकॉप्टर इसी साल के अंत तक डिलीवर किए जाएंगे।
Apache AH-64E Helicopter : अपाचे AH-64E क्यों है बेहद खास
- रात और खराब मौसम में भी ऑपरेशन की क्षमता
- हेलफायर मिसाइल, 70 मिमी रॉकेट और ऑटोमेटिक मशीन गन से लैस
- शत्रु टैंकों, बंकरों और सैनिक अड्डों को अत्यंत सटीकता से तबाह करने की शक्ति
- उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और रेगिस्तानी इलाकों में भी आसानी से ऑपरेट
- इसी वजह से इसे “हवा में उड़ता टैंक” भी कहा जाता है।
Apache AH-64E Helicopter : राजस्थान और सीमावर्ती इलाकों में होगी तैनाती
इन अत्याधुनिक हेलिकॉप्टरों की तैनाती राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्रों और पाकिस्तान व चीन से सटी सीमाओं पर की जाएगी। इससे दुश्मन के बख्तरबंद खतरों से निपटने और सीमाओं पर रणनीतिक दबाव बनाने में भारत को बड़ा लाभ मिलेगा।
Apache AH-64E Helicopter : भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी का मजबूत संकेत
अपाचे हेलिकॉप्टरों की यह नई खेप केवल भारत की सैन्य ताकत को ही नहीं बढ़ाएगी, बल्कि यह भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग का भी प्रतीक है। अमेरिका अब भारत को अत्याधुनिक हथियार प्रणालियाँ आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख रक्षा साझेदार बन चुका है।