
Anti Corruption Action
Anti Corruption Action
गोल्डी गजोरिया, सरगुज़ा, एंटी करप्शन कर्यवाही
Anti Corruption Action : अम्बिकापुर के पासपोर्ट आफिस में आज ACB ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रुपए का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी का नाम संकट मोचन राय है.
Chhattisgarh Latest News : घटना के बाद ही क्यो जगता है प्रसाशन….पढ़े पूरी स्टोरी
Anti Corruption Action : आरोपी को एसीबी ने पुछताछ करने के लिए अपने कस्टडी में ले लिया है. इस संबंध में पीड़ित इसरार अंसारी निवासी रामचंदरपुर जिला बलरामपुर ने बताया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए वे एक महीने से अम्बिकापुर के प्रधान डाकघर स्थिति पासपोर्ट आफिस में आ रहा था.
Anti Corruption Action
लेकिन पासपोर्ट आफिस के जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय उन्होंने कुछ ना कुछ त्रुटि बतलाकर एक महीने से पासपोर्ट ऑफिस का चक्कर कटवा रहे थे. इस दौरान संकट मोचन राय ने उनसे पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
UP Muzaffarnagar Breaking : टोल प्लाजा पर महिलाओं का हंगामा…वीडियो वायरल
इस बीच इसरार व अन्य चार आवेदनकार्ताओं ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अम्बिकापुर में दर्ज कराया गया. जिसके बाद आज एसीबी अधिकारियों ने दोपहर एक बजे जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है.