
IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में शतक जड़कर मचाई तबाही, तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे 26 साल के भारतीय बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अनमोलप्रीत ने पंजाब की ओर से खेलते हुए महज 35 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के पास था, जिन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ा था, जो अब टूट चुका है।
शाहिद अफरीदी और यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा
अनमोलप्रीत सिंह ने शाहिद अफरीदी के 37 गेंदों में शतक जड़ने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। अफरीदी का यह रिकॉर्ड 1996 में बना था। इसके साथ ही, अनमोलप्रीत ने यूसुफ पठान का 40 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। पठान ने यह रिकॉर्ड 2009-10 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए हासिल किया था।
वर्ल्ड रिकॉर्ड से 6 गेंदों से चूके
हालांकि, अनमोलप्रीत सिंह वर्ल्ड रिकॉर्ड से केवल 6 गेंदों से चूके। लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम है, जिन्होंने 2023 में मार्श कप में तस्मानिया के खिलाफ महज 29 गेंदों में शतक जड़ा था।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
- 29 गेंदें – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (125), 2023
- 31 गेंदें – एबी डिविलियर्स (149), 2015
- 35 गेंदें – अनमोलप्रीत सिंह (115*), 2024
- 36 गेंदें – कोरी एंडरसन (131*), 2014
- 36 गेंदें – ग्राहम रोज (110), 1990
- 37 गेंदें – शाहिद अफरीदी (102), 1996
IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बावजूद अनमोलप्रीत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.