Anant Singh
Anant Singh: पटना: मोकामा विधानसभा सीट पर बाहुबली नेता और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं, लेकिन शनिवार को एक हादसे ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया। पूर्वी मोकामा के रामपुर-डूमरा गांव में उनके स्वागत के लिए बनाया गया मंच अचानक भरभराकर टूट गया। अनंत सिंह “जिंदाबाद” के नारों के बीच भाषण शुरू करने वाले थे, तभी मंच धड़ाम से नीचे गिरा। उनके साथ समर्थक भी गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Anant Singh: अनंत सिंह ने हादसे के बाद हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा, “जनता का प्यार मेरा हौसला है, मंच टूटने से क्या फर्क पड़ता!” उन्होंने बताया कि अत्यधिक भीड़ के कारण मंच पर भार बढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ। मोकामा विधानसभा इस बार हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि अनंत सिंह का मुकाबला बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी से है, जो राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दोनों बाहुबलियों की टक्कर ने मोकामा का सियासी माहौल गर्म कर दिया है।






