
Amul Milk
Amul Milk: नई दिल्ली : भारत की प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक नई और ऐतिहासिक छलांग लगाने जा रही है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के ब्रांड अमूल ने घोषणा की है कि वह अब यूरोप के प्रमुख देशों में अपने दूध और डेयरी उत्पादों को पेश करने की दिशा में अग्रसर है। इसकी शुरुआत स्पेन से होने जा रही है, जहां अमूल दूध अब पहली बार उपलब्ध होगा।
Amul Milk: स्पेन से होगी यूरोपीय विस्तार की शुरुआत
अमूल ने स्पेन की प्रमुख सहकारी संस्था Cooperativa Ganadera Del Valle De Los Pedroches (COVAP) के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग के जरिए अमूल दूध को पहले मैड्रिड और बार्सिलोना जैसे प्रमुख शहरों में पेश किया जाएगा, और इसके बाद मलागा, वालेंसिया, एलिकांटे, सेविले, कॉर्डोबा और लिस्बन (पुर्तगाल) जैसे अन्य शहरों में इसका विस्तार होगा।
अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने इस अवसर पर कहा, “हम स्पेन की प्रतिष्ठित डेयरी सहकारी संस्था COVAP के साथ जुड़कर सम्मानित और उत्साहित हैं। यह साझेदारी 2025 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान सहकारिता के वैश्विक मूल्यों को मजबूती देगी।”
Amul Milk: जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड की भी तैयारी
स्पेन और पुर्तगाल के बाद अमूल की नजर अब जर्मनी, इटली, स्विट्ज़रलैंड जैसे डेयरी उत्पादों के लिए प्रसिद्ध यूरोपीय देशों पर है। अमूल इन देशों में भी दूध और अन्य डेयरी उत्पादों को पेश करने की रणनीति बना रहा है। COVAP के अध्यक्ष रिकार्डो डेलगाडो विज़कैनो ने भी इस साझेदारी को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “यह सहयोग स्पेन में हमारे डेयरी किसानों के लिए भी लाभकारी होगा और भारत के डेयरी किसानों को भी वैश्विक बाजार से जोड़ने का माध्यम बनेगा।”
Amul Milk: अमूल की शुरुआत से वैश्विक विस्तार तक
1946 में डॉ. वर्गीज कुरियन द्वारा गुजरात के आनंद में केवल 250 लीटर दूध से शुरू हुई इस सहकारी संस्था ने आज 30 लाख लीटर से अधिक के विशाल नेटवर्क तक विस्तार कर लिया है। अमूल न केवल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड बना, बल्कि यह लाखों किसानों और श्रमिकों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का स्त्रोत भी बन गया है। भैंस के दूध से पाउडर निर्माण की तकनीक को अपनाकर दुनिया में नया इतिहास रचने वाले डॉ. कुरियन ने दिखाया कि सहकारिता के जरिए भी वैश्विक स्तर पर एक मजबूत ब्रांड खड़ा किया जा सकता है।