अमित शाह का बस्तर दौरा: बस्तर ओलंपिक में दिखेगी सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
अमित शाह का बस्तर दौरा: बस्तर ओलंपिक में दिखेगी सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा
बस्तर संभाग स्तरीय खेल स्पर्धा का शनिवार को शुभारंभ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी जिलों के खिलाड़ियों की टीमों ने मार्च पास्ट किया, मशाल प्रज्ज्वलित की और आतिशबाजी की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माता रूकमणी कन्या आश्रम तथा अन्य स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
अमित शाह रविवार को दोपहर 2:30 बजे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। गृहमंत्री अमित शाह इस मौके पर संभाग के सभी जिलों के खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे और बस्तर में शांति का संदेश देंगे। साथ ही, वे सरेंडर नक्सलियों की खेल प्रतिभा को भी देखेंगे और नक्सल हिंसा में दिव्यांग खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
शाह के दौरे के मद्देनजर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इंदिरा स्टेडियम से लगी सभी सड़कों को कार्यक्रम के समय के लिए सील किया जाएगा। ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी की जा रही है और पास के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। आईपीएस स्तर के अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
शुभारंभ के मौके पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के युवा लोकतंत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बस्तर ओलंपिक के विजेता समाज के लिए विकास के मॉडल होंगे। सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि बस्तर के हर गांव में विकास की धारा पहुंचे।
वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है और इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार प्रयासरत है।
संचालक खेल एवं युवा कल्याण तनुजा सलाम ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल एक लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया, जबकि करीब 3 हजार खिलाड़ी इस अंतिम स्तर पर प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए हैं।
अमित शाह बस्तर पुलिस के शौर्य भवन में अफसरों से मुलाकात करेंगे और उन्हें आगामी ऑपरेशन की रणनीतियों के विषय में जानकारी देंगे। साथ ही, मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों के परिजनों से भी मिलने की संभावना है।
बस्तर ओलंपिक न केवल क्षेत्रीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि सरकार की समाज में प्रतिभाओं के उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भी है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

