
Amit Shah Speech
Amit Shah Speech
AMAR KUMAR, Siddharthnagar up
Amit Shah Speech : सिद्धार्थनगर : लोक सभा के छठे चरण चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज जनपद के बीएसए ग्राउंड में भाजपा द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी
Amit Shah Speech : जगदम्बिकापाल के पक्ष में जन सभा को संबोधित किया । इस दौरान विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है यह देश के लिए नही बल्कि परिवार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । आज की घमंडिया गठबंधन कल की यूपीए है
Amit Shah Speech
जिसके काल में 12 लाख करोड़ घोटालों की फेहरिस्त है अब नाम बदल कर एक बार फिर आए हैं।सपा का शासन याद है सपा के गुण्डे सर पे ताण्डव कर रहे थे जिसे हमारी प्रदेश सरकार ने उल्टा लटका दिया है । पांचवे चरण के मतदान के बाद हम 310 सीट पर जीत रहे हैं
कांग्रेस 40 से भी कम तो अखिलेश चार से भी कम सीट पर सिमटने वाले हैं। हम राहुल बाबा से पूछते हैं आखिर आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा । यदि राहुल बाबा का यह कहना है कि पांच साल बारी बारी से बनेंगे तो सुन लो यह 130 करोड़ की आवादी वाला देश है
कोई परचून की दुकान नही ।चुनाव इन शहजादों का जश्न विदेश में होगा इनका टिकट बुक हो चुका है।एक तरफ राहुल एवं अखिलेश हैं जो इटली थाईलैंड जैसे देशों में जाकर जश्न मनाते है एक तरफ मोदी जी हैं
जो लगातार तीस सालों तक एक भी छुट्टी लिए बिना दिन रात देश के लिए काम करते हैं । इस दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।