
Amit Shah Road Show : शाह ने जयपुर में किया रोड शो...जानें क्या रहा खास
Amit Shah Road Show जयपुर : रोड शो के दौरान शाह के हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी था। मार्ग में दोनों तरफ खड़े लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह पर फूल बरसाए। जवाब में शाह ने भी भीड़ की तरफ फूल बरसाए। इस दौरान शाह ने दावा किया कि भाजपा निश्चित रूप से चार सौ पार कर लेंगी।
Amit Shah Road Show : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस साल में जो काम किए हैं, उससे आम जनता में उत्साह के साथ उनको लाने की चाहत है। लोग मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करवाएगी। उन्होंने कहा कि हर बार लगता है कि कुछ सीटों पर संघर्ष है, लेकिन जब डिब्बा खुलता है तो मोदी ही जीतते हैं।
उन्होंने कहा कि जयपुर में भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को ही नहीं सभी प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों का समर्थन मिल रहा है। पुराने जयपुर में सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड़ शो जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होता हुआ छोटी चौपड़ पर जाकर समाप्त हुआ। करीब डेढ़ घंटे के रोड़ शो के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंजू शर्मा शाह के साथ खुली गाड़ी में सवार थे।
शाह जहां हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे। वहीं शर्मा,दीया और मंजू हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। सीएम खुद अबकी बार चार सौ पार और मोदी जिंदाबाद के नारे लगवा रहे थे।
रोड़ शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों में उत्साह देखने को मिला। रोड़ शो के मार्ग पर दोनों तरफ केसरिया पगड़ी पहने भाजपा नेता व कार्यकर्ता भाजपा, मोदी व शाह के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। शाह की गाड़ी के आगे लोक नृत्य एवं नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता चल रहे थे। मार्ग में दोनों तरफ राजस्थानी कलाकार कहीं नृत्य कर रहे थे तो कहीं स्थानीय वाध यंत्र बजा रहे थे। लोक गीत गा रहे थे।
प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो ने अपनी टीम के साथ नृत्य किया। रोड शो के मार्ग पर दोनों तरफ बरामदों की छतों पर खड़े लोगों ने मोदी और शाह के समर्थन में नारेबाजी की। रोड शो के बाद शाह ने एक होटल में चुनावी गणित को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
सूत्रों के अनुसार शाह ने प्रदेश की सभी 25 सीटों के बारे में प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लिया। विशेषकर पहले चरण में जिन 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है,उनके बारे में जानकारी ली और अगले दो से तीन दिन में अपनाई जाने वाली रणनीति को लेकर निर्देश दिए।