
Amit Shah
Amit Shah: गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र शब्द बोलकर निंदनीय कृत्य किया है। शाह ने इसे भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी गिरावट करार देते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की मां ने गरीबी में बच्चों को संस्कार दिए और एक भरोसेमंद नेता बनाया। ऐसी भाषा जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
Amit Shah: इसके साथ ही, शाह ने असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुवाहाटी में राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया। उन्होंने डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शाह ने राजभवन में मंदिर में पूजा-अर्चना और गौ पूजन भी किया।