Amit Shah CG Visit : रायपुर : अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन पर सियासत हो रही है… तीन दिवसीय दौर पर आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे शाह्, वह तीन दिनों तक सत्ता, संगठन कार्यों के भी समीक्षा करेंगे …सबसे बड़ी बात यह है कि नव्सल मुक्त छत्तीसगढ़ को लेकर जो वादा दावा मोदी की गारंटी में किया गया था
…उसकी भी समीक्षा केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे, उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे… लेकिन उसके दौरे पर कांग्रेस सवाल पूछ रही है… पीसीसी चीफ ने अमित शाह से सवाल पूछे … देखिए एक रिपोर्ट..
बतादे कि 23 अगस्त से लेकर 25 अगस्त छत्तीसगढ़ में हलचल बढ़ी रहेगी… प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी… देश के गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह चुकी छत्तीसगढ़ में रहेंगे …. बताया जा रहा है कि अपने तीन दिवसीय दौरे में अमित शाह संगठन और शाषण दोनों की भरपूर क्लास लेंगे…
शासन के लिए आगामी रणनीति तैयार होगी …साथ ही संगठन को मजबूत करने विचार विमर्श किया जाएगा …आज रात 10:00 बजे अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे… नक्सलवाद के मसले पर सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी की बैठक लेंगे …
Amit Shah CG Visit
नक्सलवाद के खात्मे को लेकर बड़ी रणनीति पर मंत्रणा होगी ….कानून व्यवस्था से लेकर सहकारिता तक कई मसलों पर चर्चा होगी…. इधर बीजेपी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ मे है और कांग्रेस विपक्षी धर्म का पालन न करें तो सियासत अधूरी रह जाती…. पीसीसीचीफ दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे को लेकर सवाल पूछे हैं… कानून व्यवस्था से लेकर फर्जी एनकाउंटर को मुद्दा बातते हुए सवाल पूछे हैं…
अमित शाह के दौरे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि देश के गृह मंत्री हैं अमित शाह, समय-समय पर उनका दौरा विभिन्न राज्यों में होता है ,छत्तीसगढ़ पर विशेष स्नेह उनका होता है ,उनका स्वागत है…
CG Breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने एयरपोर्ट जाएंगे सीएम साय
प्रदेश में विगत 7 महीना में नक्सली उन्मूलन की ओर बड़ी कदम उठाए गए हैं,बड़ी सफलता मिली …आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है…उसके लिए प्रदेश के लिए अमित शाह का दौरा अच्छा होगा
कुल मिलाकर देखा जाए तो गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर सियासत उबाल पर है … चुनाव से पहले भी अमित शाह कई बार छत्तीसगढ़ दौरे किए हैं… अब दौरा और इसलिए किया जा रहा है कि प्रदेश से किया जनता से वादा पूरा हो सके … नक्सलवाद को लेकर ठोस से ठोस रणनीति बने और खात्मा की ओर कदम बढ़े….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.