
Amethi Road Accident : तेज रफ्तार फिर बना काल, 3 मासूम बच्चों की मौत.......
अमेठी : Amethi Road Accident : तेज रफ्तार हाइड्रा ने 3 मासूमों बच्चों को कुचला मौके पर मौत 1 घायल मासूम बच्चे का अस्पताल में चल रहा इलाज तीन बच्चों की दर्दनाक मौत से परिवार में मचा कोहराम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
Amethi Road Accident : मौके पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लिया ड्राइवर मौके से फरार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के तोता नगर गांव के पास का बताया जा रहा मामला
डिटेल
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के तोता नगर गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए, जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हाइड्रा जब्त, चालक फरार
पुलिस ने तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
आरोपी ड्राइवर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।
गांव में शोक की लहर
तीन मासूमों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश।
1 thought on “Amethi Road Accident : तेज रफ्तार फिर बना काल, 3 मासूम बच्चों की मौत…….”