Check Webstories
Alwar Rajasthan : अलवर : नौगावा तहसील की ग्राम पंचायत गढ़ी मे हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ गाँव के ही एक व्यक्ति ने बच्चों को दफनाए जाने वाले शमशान घाट मे अवैध शराब की भट्टी बना डाली।
मामले का पता तब चला जब गाँव मे एक बच्चे की मृत्यु होने पर उसे दफ़नाने के लिए ग्रामवासी श्मशान पहुँचे।
गढ़ी निवासी वकील अश्वनी भाटिया ने बताया की गाँव मे बच्चों के पार्थिव शरीर को दफन करने के लिए एक पुराना
श्मशान घाट है। गाँव मे एक नवजात की मृत्युहोने पर गाँव के लोग उसके शव को दफन करने के लिए श्मशान पहुँचे तो वहाँ कई जगह बड़ेगड्डे खोद दिए गए थे।
Ninth International Film Festival : नौवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देहरादून पहुंचे बॉलीवुड कलाकार
Alwar Rajasthan
एक गड्डे मे पानी भरा हुआ था और वही पर अवैध शराब बनाने की भट्टी लगाई हुई थी। अवैध शराब माफिया ने बच्चों की कब्र तक खोद दी। सुबह जब गाँव वालो पता चला की कुछ लोग श्मशान मे कुछ कर रहे है। ग्रामीण मौके पर गए तो दो लोग मोटरसाईकिल पर वहाँ से भाग गए। घटना से गामीणों में आक्रोश व्याप्त है। धटना की रिपोर्ट नौगावा थाने में दी गईं।Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.