Aligarh Crime News : ट्यूशन पढ़ाने गए किशोर की गला रेत कर हत्या
PRAKASH SINGH
Aligarh Crime News : अलीगढ़ : अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में ट्यूशन पढाने गए किशोर की गला रेत कर हत्या कर शव को खंडहर में फेंका, घटना से इलाके में फैली सनसनी, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Aligarh Crime News : नगला पटवारी निवासी हसरत अली का 16 वर्षीय बेटा हाशिम रविवार देर शाम ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकला था। लेकिन रात्रि तक वह घर नहीं पहुंचा। तो परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों पर तलाश करने के साथ स्थानीय क्षेत्र में तलाश की ।लेकिन किशोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी ।सोमवार प्रातः स्थानीय लोगों ने खंडहर में किशोर का गला कटा शव देखा। घटना की जानकारी होने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
