Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में लगी भारी भीड़

Akshaya Tritiya 2024 

Akshaya Tritiya 2024

संदीप अग्रवाल , गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़

Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज सुबह से ही मंदिरों में पूजा पाठ का दौर चल रहा है,आज भगवान परसुराम जन्मोत्सव भी बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर बाइक रैली और शोभायात्रा यात्रा का भी आयोजन किया गया।

UP Love Jihaj Case : पहले प्यार का इजहार, फिर हुए दोनों फरार, पैदा हो गई बेटी तो कर दिया शादी से इनकार…पढ़े लव जिहाज की एक नई दास्तान

Akshaya Tritiya 2024 : आज के दिन पूजा पाठ और सोना चांदी, कपड़े अनाज सहित अन्य वस्तुएं खरीदने का विशेष महत्व माना गया है। जिससे घर में धन-धान्य और सुख समृद्धि आती है। वही इस वर्ष सोना चांदी की महंगाई के वजह से दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं

Ayodhya Breaking : अक्षय तृतीया के खास मौके पर रामलला को लगा आम का भोग…देखें आमों से सजा सुन्दर दरबार

दुकानदार दुकान खोलकर तो बैठ गए हैं पर उनका भी कहना है कि जिस तरह से चांदी सोने के रेट बढ़े हैं इस वजह से लोग खरीदी करने नहीं आ रहे हैं और अब त्योहार त्यौहार जैसा नहीं रह गया है. महंगाई की मार से लोग जूझ रहे हैं इसलिए बाजारों में रौनक नहीं दिखाई दे रही है…

 

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: