
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया 'इक्कीस' फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
बॉलीवुड में एक और स्टार किड की एंट्री होने जा रही है, और उसका नाम है सिमर भाटिया। सिमर, बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। सिमर अपने करियर की शुरुआत फिल्म “इक्कीस” से करने जा रही हैं, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे, और इसमें धर्मेंद्र तथा जयदीप अहलावत जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे।
अक्षय कुमार ने 6 जनवरी को एक अखबार में छपी तस्वीर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें सिमर भाटिया का नाम था। इस पोस्ट में अक्षय ने अपनी भांजी सिमर की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि जब कोई अपने बच्चे की तस्वीर अखबार के कवर पेज पर देखता है, तो वह खुशी बेमिसाल होती है। उन्होंने सिमर को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आसमान तुम्हारा है।”
अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया ने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी, और सिमर भाटिया का जन्म हुआ था। हालांकि, कुछ समय बाद अलका और वैभव का तलाक हो गया था। अब अक्षय कुमार अपनी भांजी सिमर के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
सिमर भाटिया के इस फिल्म डेब्यू में उनके साथ और भी स्टार किड्स जैसे सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन, और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी नजर आएंगे, जो इस साल अपने-अपने फिल्म डेब्यू के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे।