
Akhilesh Yadav statement : सरकार ने नौजवानो के साथ धोखा किया, बीजेपी नहीं देना चाहती बेरोजगारों को नौकरी... अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav statement : कासगंज : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कासगंज में पहुंचे।जहां उन्होंने तुलसीदास की जन्म स्थली भगवान वराह की प्रकट स्थली सोरों मेला ग्राउंड में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया । पीडीए परिवार के उम्मीद वार देवेश शाक्य को समर्थन देने की अपील की।साथ ही ईवीएमपर सवाल खड़े किए ।
Akhilesh Yadav statement : दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तीसरे चरण में होने वाले मतदान को भुनाने के लिए एक बजकर 22 मिनट पर कासगंज में पहुंचे। जहा उन्होंने बीस हजार से अधिक समर्थकों को मंच पर पहुंच कर हाथ हिलाकर वंदन अभिनंदन किया। चिलचिलाती धूप में समर्थक पसीना से तरबतर होते हुए रूके रहे।
उन्होंने सपा, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान वराह , तुलसीदास, अमीर खुसरो को नमन: करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने नौजवानो बेरोजगार को लोगों को उत्साहित करते हुए कहाकि ये वो नौजवान है,
फौज में जा सकते थे, नौकरी मिल सकती थी, अब बताओ अग्नि वीर व्यवस्था से कौन खुश है, ये अग्निवीर व्यवस्था चार साल की नौकरी, और चार साल नौकरी के साथ -साथ तो कोई सुविधा नही है, कोई सम्मान नही है, घर वापस आ जाओगे कोई पेंशन नहीं है, अग्निवीर व्यवस्था से हमारी सीमाओ की सुरक्षा नहीं हो सकती है, इसलिए हम अपने नौजवानो से कहना चाहते हैं, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। जिताईये , मदद करिए , जो पहले व्यवस्था थी, वो कायम करेंगे।
इनकी जो भी परीक्षा हुई, सबमें पेपर लीक हो गया। सब पेपर लीक किए सरकार ने, में अपने नौजवानो से कहना चाहता हूं, ये जानबूझकर पेपर लीक किए सरकार ने , जानबूझकर इसलिए किए हैं, लोगों को ये नौकरी नहीं देना चाहते, रोजगार देना नही चाहते, इसलिए पेपर लीक किए, अगर इस सरकार ने पहला पेपर लीक हुआ था, तो कार्रवाई की होती तो दस पेपर लीक नहीं होता।
याद करो जब पुलिस भर्ती हुई थी, इन लोगों ने कहा था इंतजाम हो गया, बहुत अच्छा इंतजाम है। सुरक्षित परीक्षा होगी, ये बीजेपी के लोगों ने कहा था, हमारा नौजवान सालों से तैयारी कर रहा था। पढाई कर रहा था, मेहनत कर रहा था, दिन रात जाग कर , न जाने कहाँ से इंतजाम किया होगा फार्म भरा,
और परीक्षा स्थल तक पहुंचा इंतजाम करके, लेकिन जब घर लौट कर आया, उसे पता लगा पेपर लीक हो गया परीक्षा दुबारा होगी, परीक्षा रदद हो, इस सरकार को मजबूरी में हमारे नौजवानो के दबाब में परीक्षा को रदद करना पडा।
दरअसल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तीसरे चरण में होने वाले मतदान को भुनाने के लिए एक बजकर 22 मिनट पर कासगंज में पहुंचे। जहा उन्होंने बीस हजार से अधिक समर्थकों को मंच पर पहुंच कर हाथ हिलाकर वंदन अभिनंदन किया। चिलचिलाती धूप में समर्थक पसीना से तरबतर होते हुए रूके रहे।
उन्होंने सपा, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भगवान वराह , तुलसीदास, अमीर खुसरो को नमन: करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने नौजवानो बेरोजगार को लोगों को उत्साहित करते हुए कहाकि ये वो नौजवान है, फौज में जा सकते थे, नौकरी मिल सकती थी,
अब बताओ अग्नि वीर व्यवस्था से कौन खुश है, ये अग्निवीर व्यवस्था चार साल की नौकरी, और चार साल नौकरी के साथ -साथ तो कोई सुविधा नही है, कोई सम्मान नही है,
घर वापस आ जाओगे कोई पेंशन नहीं है, अग्निवीर व्यवस्था से हमारी सीमाओ की सुरक्षा नहीं हो सकती है, इसलिए हम अपने नौजवानो से कहना चाहते हैं, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। जिताईये , मदद करिए , जो पहले व्यवस्था थी, वो कायम करेंगे।
इनकी जो भी परीक्षा हुई, सबमें पेपर लीक हो गया। सब पेपर लीक किए सरकार ने, में अपने नौजवानो से कहना चाहता हूं, ये जानबूझकर पेपर लीक किए सरकार ने , जानबूझकर इसलिए किए हैं, लोगों को ये नौकरी नहीं देना चाहते, रोजगार देना नही चाहते, इसलिए पेपर लीक किए, अगर इस सरकार ने पहला पेपर लीक हुआ था, तो कार्रवाई की होती तो दस पेपर लीक नहीं होता।
याद करो जब पुलिस भर्ती हुई थी, इन लोगों ने कहा था इंतजाम हो गया, बहुत अच्छा इंतजाम है। सुरक्षित परीक्षा होगी, ये बीजेपी के लोगों ने कहा था, हमारा नौजवान सालों से तैयारी कर रहा था। पढाई कर रहा था, मेहनत कर रहा था,
दिन रात जाग कर , न जाने कहाँ से इंतजाम किया होगा फार्म भरा, और परीक्षा स्थल तक पहुंचा इंतजाम करके, लेकिन जब घर लौट कर आया, उसे पता लगा पेपर लीक हो गया परीक्षा दुबारा होगी, परीक्षा रदद हो, इस सरकार को मजबूरी में हमारे नौजवानो के दबाब में परीक्षा को रदद करना पडा।