Akhilesh Yadav Big Statement : 60 लाख बच्चों का भविष्य भाजपा ने बर्बाद कर दिया...अखिलेश यादव
शशांक राठौर
Akhilesh Yadav Big Statement : बरेली : बरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में जनता से वोटो की अपील की और कहा कि पूरा देश जानता है कि भारतीय जनता पार्टी जब जब सत्ता में आती हैं कोई न कोई जानता के खिलाफ फैसल लेती है और इस बार सबसे ज्यादा खतरा संविधान को है
Akhilesh Yadav Big Statement : इस बार सबसे बड़ा खतरा बाबा साहब भीमराब अम्बेडकर के दिया हुआ संविधान उसको खतरा हैं भाजपा ने जानबूझकर परीक्षाओ को नही होने दिया पेपर लीक हो गया जो मुख्यमंत्री धर्म पर बात कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले बात करना चाहिए 60 लाख बच्चों का भविष्य भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया
नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया नौकरियां नहीं रोजगार नहीं और बीजेपी ध्यान हटाना चाहती है ध्यान नहीं हटाएंगे अखिलेश यादव बोले इस बार ध्यान नहीं हटाएंगे बीजेपी को हराएंगे टिकट इसलिए बदलना पड़ा वहां के कार्यकर्ता और नेताओं से कुछ सुझाव लिए यह हमारी पार्टी का इंटरनल मामला है बीजेपी की एक नेता दूसरे नेता को सुरमा लगा रहे हैं
अखिलेश यादव बोले हमारी तो टिकट बदली है यहां तो सुरमा लगा रहा है एक दूसरे को और बड़े-बड़े बीजेपी के सूरमाओं को इस बार बरेली की जनता सुरमा लगा देगी
छुट्टा जानवर के सवाल पर
अखिलेश यादव बोले बीजेपी के लोगों को याद होना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने कहा था 15 दिन के अंदर छुट्टा पशु का समाधान कर देंगे किसान की आय दुगनी नौजवान को नौकरी 60 लाख बच्चों की परीक्षा नहीं हो पाई पेपर लीक हो गया महंगाई यू बढ़ रही है स्मार्ट सिटी में क्या बनाया अखिलेश यादव बोले हमारी सब सिटी आ रही है एक पर लड़ाई है
अखिलेश यादव बोले यह संविधान बढ़ाने की लड़ाई है और यह संविधान बचेगा और तभी हमारे अधिकार बचेंगे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान बनाया और दिया है यह संविधान बचेगा तो हमारा मान सम्मान बचेगा बीजेपी के लोग इस संविधान को बदलना चाहते हैं जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को बदल देगी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






