Akash Kumar
Akash Kumar : शिलांग। मेघालय के युवा क्रिकेटर आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए लगातार 8 छक्के जड़े और 11 गेंदों पर फिफ्टी बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। मगर इस धमाकेदार प्रदर्शन के पीछे सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की कला ही नहीं, बल्कि कोच का रणनीतिक निर्देश भी था।
Akash Kumar : कोच की रणनीति
आकाश कुमार ने इस रिकॉर्डतोड़ पारी को खेलने के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। यह कदम उनके कोच की रणनीति का हिस्सा था। मेघालय के कोच ने आकाश को साफ निर्देश दिए कि वह तेज खेलें और टीम के लिए वृहद स्कोर बनाने में मदद करें, ताकि पारी जल्दी घोषित की जा सके।
Akash Kumar : पारी घोषित करने का मकसद
कोच का लक्ष्य था कि मेघालय अपनी पहली पारी में 600 से अधिक रन बनाकर पारी घोषित करे और अरुणाचल प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए मजबूर करे। इसी रणनीति के तहत आकाश कुमार ने अपनी बल्लेबाजी को पूरी तरह टीम के लाभ और कोच की योजना के अनुरूप ढाला।
Akash Kumar : रिकॉर्ड तोड़ पारी और टीम पर असर
आकाश कुमार की ताबड़तोड़ पारी का नतीजा यह हुआ कि मेघालय ने 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम की पहली पारी सिर्फ 73 रन पर सिमट गई और उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






