
Ajmer Rajasthan News : किन्नर समुदाय ने किया मतदान, ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते पहुंचे मतदान केंद्र....
अजमेर,दिनेश गहलोत
Ajmer Rajasthan News : किन्नर समुदाय ने किया मतदान, ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते पहुंचे मतदान केंद्र, अपने मत का किया प्रयोग, कहा – सारे काम छोड़कर पहले करें मतदान।।

Ajmer Rajasthan News : राजस्थान अजमेर जिले के दरगाह क्षेत्र में किन्नर समाज ने ढोल के साथ नाचते गाते हुए बूथ पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पूरा किन्नर समुदाय आज मतदान करने पहुंचा है और लोगों को भी जागरूक किया है।
उन्होंने कहा कि जहां हम बधाई लेने जाते हैं वहां पर भी वोट डालने को लेकर हमारे द्वारा जागरूक किया गया। वोट डालकर अच्छी सरकार और अच्छा प्रधानमंत्री चुनने का हमें हक है।।