AISSEE 2026
AISSEE 2026: नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2026 की एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे अब अपनी परीक्षा केंद्र वाले शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
AISSEE 2026: एनटीए के अनुसार, AISSEE 2026 का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को देशभर के 464 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। शहर सूचना पर्ची में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, पंजीकरण संख्या, परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र का शहर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। हालांकि, एनटीए ने स्पष्ट किया है कि यह सिटी स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है। प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले अलग से जारी किया जाएगा।
AISSEE 2026: तीन नए सैनिक स्कूल शामिल
इस वर्ष AISSEE के तहत तीन नए सैनिक विद्यालयों को भी जोड़ा गया है। इनमें तमिलनाडु का श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोवा का वादेम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल और महाराष्ट्र के अंबाजोगाई स्थित योगेश्वरी सैनिक स्कूल शामिल हैं। एनटीए का कहना है कि नए विद्यालयों के जुड़ने से सैनिक स्कूलों में प्रवेश के अवसर बढ़ेंगे और ज्यादा छात्रों को लाभ मिलेगा।

AISSEE 2026: कैसे करें डाउनलोड
शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, फिर “AISSEE 2026 Advance City Intimation” लिंक पर क्लिक कर आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन भरना होगा। सफल लॉगिन के बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
