Check Webstories
मुंबई : ऐश्वर्या राय की न भाभी से पटी न ही ननद से : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय लंबे अरसे से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं….. ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के डिवोर्स के समाचार खूब सुर्खियाँ बटोर रहे हैं…. तो वहीँ इस पर दोनों ने ही मौन धारण कर लिया है….तो वहीँ खबर निकल कर सामने आ रही है कि ऐश्वर्या राय की न भाभी से पटी न ही ननद से आखिर क्यों ? आज हम इसी बात को समझाने की कोशिश करेंगे –
ऐश्वर्या राय की न भाभी से पटी न ही ननद से : जानिए आखिर क्यों
इतनी सारी बातों के बीच ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय का नाम भी सामने आ रहा है….. अभी हाल ही में श्रीमा ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने श्वेता बच्चन को शुक्रिया कहा था…… इसके बाद से ही ऐश्वर्या के अपनी भाभी श्रीमा के सम्बन्धों पर सवाल उठ रहे हैं. लोग तो यहाँ तक भी कह रहे हैं कि ऐश्वर्या की अपनी ही भाभी श्रीमा से भी नहीं बनती है…… अब हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या ? उधर श्रीमा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सब कुछ साफ कर दिया है…….
ननद श्वेता बच्चन से भी ऐश्वर्या की कभी नहीं बनी
पेपराजी की अगर मानें तो ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन के रिश्तों को लेकर अफवाहें अक्सर आती रहती हैं….. अभी हाल ही में श्रीमा के जन्मदिन पर श्वेता नंदा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेजे थे. जिसकी तस्वीर श्रीमा ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा था….. इसके बाद जानकर सवाल उठाने लगे थे कि श्रीमा कभी ऐश्वर्या को लेकर पोस्ट क्यों नहीं शेयर करती हैं….? लगे हाथ श्रीमा ने पोस्ट साझा करते सभी मुंह बंद कर दिया है…..
श्रीमा राय ने दिया टका सा जवाब
सोशल मीडिया पर श्रीमा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि – असल में, मेरा बर्थडे 21 नवंबर को ही था और हर बार की तरह इस बार भी मुझे पुष्प भेजे गए….. मैंने उन लोगों को धन्यवाद भी कहा. एक ब्लॉगर , एक कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं बैंकर रह चुकी हूं….. मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रही हूं.’ वर्ष 2017 के बाद से मैंने ब्लॉगिंग करनी शुरू कर दी थी….. मैंने कभी किसी और के नाम के साथ व्यवसाय स्टार्ट नहीं किया है…….
श्रीमा ने अपनी सफाई में और क्या कहा
श्रीमा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि – ‘मैं ऐसा इसलिए लिख रही हूं क्योंकि यही सच है…. मैंने अपने बलबूते पर कई वर्षों से एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपना एक स्वतन्त्र करियर बनाया है. एक महिला होने के कारण मुझे ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा अगर कोई इस सच्चाई को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश करेगा…… इसकी गवाही मेरे पति, मेरी सासू मां और मेरे अभिभावक भी दे सकते हैं. एक मां होने के नाते ये भी साफ़ करना मेरे लिए बेहद जरूरी है जहां मेरा नाम आ रहा है….’ श्रीमा की पोस्ट के बाद अब उनपर उंगली उठाने वालों की बोलती बंद हो गई होगी ….. अब तो लोग कमेन्ट कर श्रीमा की तारीफ़ थे कर रहे हैं ……..
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.