
जशपुर में पहली बार विमान उड़ान प्रशिक्षण, CM साय ने बढ़ाया NCC कैडेट्स का हौसला...
CG News : जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में इतिहास रचा गया है, जहां पहली बार विमान उड़ान प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी पर 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को सुना। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और शिक्षा जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ अब पायलट बनने का सपना भी साकार करने की दिशा में राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
CG News : मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को जशपुर के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जशपुर को प्राकृतिक संपदा से समृद्ध जिला बताते हुए कहा कि यहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और अब सेब की खेती भी हो रही है। इस दौरान उन्होंने माइक्रो लाइट एयर स्कवाड्रन विमान का निरीक्षण कर तकनीकी जानकारी भी हासिल की।
CG News : 7 मार्च से शुरू हुआ अनूठा प्रशिक्षण-
जशपुर में 7 मार्च 2025 से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में हर सुबह छोटे विमान आसमान में उड़ान भरते हैं और वापस हवाई पट्टी पर लौटते हैं। आगडीह हवाई पट्टी से 100 चयनित एनसीसी कैडेट्स को हल्के विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। रायपुर से बाहर पहली बार जशपुर में आयोजित इस कार्यक्रम ने कैडेट्स में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। करीब एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का लक्ष्य 100 कैडेट्स को कुशल बनाना है। जशपुर की मनोरम वादियां और प्रशिक्षण का रोमांच उनके जोश को दोगुना कर रहा है।
CG News : ट्विन-सीटर SW-80 विमान से ट्रेनिंग-
आगडीह हवाई पट्टी, जो 1200 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी है, इस प्रशिक्षण का केंद्र बनी है। सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान के जरिए कैडेट्स को उड़ान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह विमान 20 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है, हालांकि प्रशिक्षण के लिए इसे 1000 फीट की ऊंचाई तक सीमित रखा गया है। कमांडिंग ऑफिसर के अनुसार, यह प्रशिक्षण कैडेट्स के सुनहरे भविष्य की नींव रख रहा है। एनसीसी एयर विंग के ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा में अच्छे ग्रेड हासिल करने वाले कैडेट्स सीधे भारतीय वायुसेना के साक्षात्कार के लिए पात्र हो सकते हैं।
CG News : कैडेट्स के सपनों को मिल रही उड़ान-
प्रशिक्षु नितेश प्रजापति ने बताया कि जशपुर का स्वच्छ और शांत वातावरण उड़ान प्रशिक्षण के लिए आदर्श है। उन्होंने कहा, “मेरा सपना वायुसेना में पायलट बनना है और यह प्रशिक्षण मुझे उस लक्ष्य के करीब ले जा रहा है।” वहीं, प्रांशु चौहान ने जशपुर के साफ एयर ट्रैफिक और क्लियर रनवे की तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्राकृतिक सुंदरता के बीच यह प्रशिक्षण हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव है।”
CG News : इस ऐतिहासिक अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.