Air India Express 91 flights Canceled
Air India Express 91 flights Canceled
Air India Express 91 flights Canceled : एयर इंडिया एक्सप्रेस में संकट के बादल छाए हुए हैं. इस एयरलाइंस के करीब 100 से अधिक क्रू मेंबर्स ने एक साथ सिक लीव पर जाने का निर्णय लिया.
CG Big Crime News : पत्नी ने पति के सर पर बड़ा पत्थर मारकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद झूल गई फांसी पर
Air India Express 91 flights Canceled : इसके बाद कंपनी को सैकड़ों फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, अब इस केस में एयरलाइन के 30 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
100 से अधिक कर्मचारियों के सिक लीव पर जाने के कारण करीब 91 उड़ानें को रद्द करना पड़ा है. अब इस मामले को लेकर एयर इंडिया के इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एयर इंडिया ने ‘सिक लीव’ पर गए कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला लिया है. एयर इंडिया ने इस तरह के कर्मचारियों को परिचालन में खलल डालने के साथ नियुक्ति की शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी माना.
Air India Express 91 flights Canceled
कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर माफी मांगी है. कंपनी ने एक बयान को पोस्ट करते हुए कहा, उड़ान में देरी और रद्द होने के कारण हुई असुविधा को लेकर कंपनी यात्रियों से माफी मांगती है. हम रुकावट को कम करने का प्रयास कर रहे हैं.
कृपया करके हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति को चेक कर लें. अगर आपकी उड़ान रद्द होती है तो कृपया रिफंड के लिए व्हाट्सएप या http:// airindiaexpress. com/support पर संपर्क करें.’
कंपनी और कर्मचारियों के बीच विवाद की वजह AIX कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय है. इसकी प्रक्रिया शुरू होते ही समस्या बढ़ गई है. ऐसे में कुछ केबिन क्रू मेंबर्स भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया.
इसके अलावा भी कई कारण हैं विरोध करने के. कर्मचारी वेतन भत्ते को लेकर काफी असंतुष्ट हैं. वेतन समानता और कर्मियों को एकजुट करने के मुद्दे पर एयरलाइन को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






