Ahmedabad Plane Crash
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद: अहमदाबाद के एयरपोर्ट से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटना ग्रस्त होने से विमान में सवार क्रू मेंबर्स समेत 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। इस विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।
इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सफर कर रहे थे और उनका भी निधन हो गया। इतने खतरनाक हादसे में केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है। जिसकी पहचान विश्वास कुमार रमेश के रूप में हुई। रमेश का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, “पुलिस को सीट 11A पर एक जिंदा व्यक्ति मिला। एक जिंदा व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Ahmedabad Plane Crash: मृतकों की पहचान के लिए बीजे मेडिकल कॉलेज में DNA टेस्टिंग की व्यवस्था
हादसे के बाद बीजे मेडिकल कॉलेज में DNA टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, खासतौर से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने सैंपल जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके। अगर सिविल अस्पताल में लाए गए यात्रियों और अन्य घायलों के रिश्तेदारों को कोई पूछताछ करनी है, तो सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 6357373831 और 6357373841। आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Ahmedabad Plane Crash: जिस हॉस्टल से टकराया विमान उसके 5 छात्रों की मौत
विमान, मेघानीनगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की इमारत के उपर गिरा, जहां उस समय रेजिडेंट डॉक्टर रह रहे थे। विमान क्रैश होने से पांच मेडिकल छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इनमें चार अंडरग्रेजुएट और एक PG छात्र शामिल हैं। 242 लोगों को लेकर एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान – 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य – अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अब तक 170 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल अंतिम आंकड़ा जारी नहीं हुआ है बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
