Minister Ram Vichar Netam
Minister Ram Vichar Netam : छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम आज विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अटल नगर नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास एम-5 में गृह प्रवेश किया…
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय, अरुण साव तथा मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण, पूर्व मंत्रीगण शामिल होकर बधाई दिए…इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शासकीय आवास में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया…
राम विचार नेताओं ने कहा कि आज पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ सावन महीने के पवित्र माह में हमने लगातार तीन दिन अनुष्ठान के बाद गृह प्रवेश कर रहा हूं… जिसका आप सभी साक्षी बना रहे हैं इस अवसर पर मैं सभी का अभिनंदन करता हूं…
प्रभु से यही प्रार्थना करता हूं कि हम सबके जीवन में सुख संपत्ति और समृद्धि आए और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो कृषक से लेकर आम लोग भी खुश रहे मैं यही प्रार्थना करता हूं मुझे इस गृह में आकर प्रदेश के लिए अच्छा काम करने का शुभ अवसर मिला है मैं पूरी कोशिश करूंगा कि पूरे निष्ठा के साथ प्रदेशवासियों का सेवा कर सकूं..
