
Agra Lucknow Expressway Accident
Agra Lucknow Expressway Accident
Agra Lucknow Expressway Accident : उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक दूध के टैंकर ने बस ओवर टेक किया। दोनों में भिड़ंत हो गई। जिससे बस बीच से फट गई है।
MP Deoria News : दहेज लोभियों ने मासूम सहित विवाहिता को किया बेघर….जानें पूरा मामला
Agra Lucknow Expressway Accident : बस फटने से उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बस से निकलकर ले गई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 247 के पास सुबह 4:30 बजे बिहार राज्य के सिवान से चलकर दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस बांगरमऊ क्षेत्र में पहुंची थी
पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने उसे ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान बस से भिड़ंत हो गई टक्कर लगने से डबल डेकर बस बीच से फट गई। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट देखकर अन्य राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही को बांगरमऊ अरविंद कुमार इंस्पेक्टर राजकुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
Korba Breaking : दिल दहला देने वाली घटना : स्कूल बैग और बोरे में मिली युवक की कई टुकड़ो में लाश
जहां उन्होंने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले गए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। वही 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं
कुछ गंभीर घायलों को डॉक्टर ने बेहतर उपचार की लखनऊ के ट्रामा सेंटर पर किया है तो वहीं पुलिस ने कुछ को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है फिलहाल घटना के बाद मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी है।