
Gwalior Breaking
Gwalior Breaking : ग्वालियर: भूपेन्द्र भदौरिया : मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेज के फर्जीवाड़े के बाद…. अब ग्वालियर चम्बल के बीएड कालेज कटघरे में है.. जिसकी जांच एसटीएफ कर रही है
लेकिन एसटीएफ की जांच में ग्वालियर का जीवाजी विश्वविधालय सहयोग नही कर रहा है.. अब इस मामले में एनएसयूआई कूद आयी है… एनएसयूआई के छात्रों ने जीवाजी यूनिवर्सिटी में टेंट लगाकर पहले धरना प्रदर्शन किया
और उसके बाद छात्र संगठन के सात लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए है.. कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कुलपति कभी ऑफिस में मिलते ही नही क्योंकि वह विश्वविद्यालय से ज्यादा वह टूर पर रहते
हैं … और यही वजह है की जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सांठगांठ से ग्वालियर अंचल में फर्जी तरीके से कॉलेज चलाए जा रहे हैं.. जिसके चलते NSUI ने कल रात से बीएड कॉलेजों के खिलाफ अपनी भूख हड़ताल शुरू की है..
Gwalior Breaking
उनका कहना है…यूनिवर्सिटी ने ऐसे बीएड कॉलेजों को मान्यता दी है, जिनके पास खुद की बिल्डिंग तक नही है…. इसलिए ऐसे कॉलेज की जांच चाहते है, साथ ही दोषी यूनिवर्सिटी के आधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई..
छात्रों ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है… एक ही भवन में तीन-तीन कालेज संचालित होते हैं, साथ ही जिन कॉलेज पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है, वहां अभी एडमिशन हो रहे है.. जब तक कॉलेज पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे…
Train Accident : हादसों के बीच ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की रेलवे के सामने बड़ी चुनौती
ग्वालियर चंबल अंचल में कहां कितने बीएड कालेज है….!
– ग्वालियर – 84
– मुरैना – 26
– भिंड – 34
– दतिया – 11
– श्योपुर – 13
–