
adah sharma,adah sharma birthday,adah sharma movies,happy birthday adah sharma,adah sharma birthday video,adah sharma birthday status,adah sharma birthday celebration,adah sharma birthday whatsapp status,actress adah sharma birthday special video,adah sharma dance,adah sharma birthday special all best comedy scenes,adah sharma interview,birthday,birthday of adah sharma,adah sharma birthday party,birthday special video,adah sharma hot
Adah Sharma Birthday Special
Adah Sharma Birthday Special : 11 मई को अदा अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. एक्ट्रेस को उनकी फिल्म केरला स्टोरी के लिए जमकर वाहवाही मिली थी. इंडस्ट्री में अदा ने अपनी अच्छा मुकाम बना लिया है. हालांकि, एक समय वो एक्ट्रेस से ज्यादा सिर्फ डांसर बनना चाहती थीं. मुंबई में जन्मी अदा शर्मा तमिलनाडु से हैं.
Adah Sharma Birthday Special : उनकी मां केरल की रहने वाली हैं. कम लोग ही जानते हैं कि अदा एक डांसर बनना चाहती थीं. उन्होंने डांसर बनने के लिए अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी. अदा शर्मा की स्कूली पढ़ाई मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से हुई है. वो बचपन से ही एक फेमस डांसर बनाना चाहती थीं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अदा ने 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने एक्टिंग लाइन ज्वाइन कर ली. एक्ट्रेस ने मुंबई के नटराज गोपी कृष्ण कथक डान्स से डांस सीखा. इतना ही नहीं अदा का डांसिंग को लेकर पैशन बेहद खतरनाक था. उन्होंने
CM Sai Big Statement : राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं….
अदा शर्मा ने डांसिंग के दम पर फिल्मों में एंट्री मारी थी. वो हिंदी और साउथ सिनेमा में लगातार काम करती रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2028 में एक हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अदा को लीजा के किरदार में काफी पसंद किया गया था.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.