
Actress Sonakshi Sinha
Actress Sonakshi Sinha
Actress Sonakshi Sinha : मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय से लाइम लाइट से दूर थी, लेकिन एक बार फिर ‘हिरामंडी’ को लेकर उनकी चर्चा होने लगी है। वह हीरमंडी के प्रमोशन में भी लगी हुई हैं। इसके लिए वह जगह-जगह इंटरव्यू दे रही हैं। वहीं, इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा से राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Actress Sonakshi Sinha : दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि क्या वो अपने भाई लव और कुश की तरह राजनीति में आने वाले हैं? इस सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि ”मेरी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है।”
जबकि भाई लव सिन्हा के पॉलिटिकल करियर के बारे में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि लव ने यह कदम उठाया। उनके पास इसकी योग्यता है। वह राजनीति में क्या चल रहा है, इसके बारे में सब अच्छी तरह से जानते हैं। मुझे लगता है कि जब वह इस पद पर थे तो उन्होंने बहुत अच्छा काम किया।”
Actress Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ में अहम रोल निभाया है। सीरीज में उनकी अदाकारी को सराहा जा रहा है। वह हीरमंडी के प्रमोशन में भी लगी हुई हैं। वहीं, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राज शमानी से बातचीत के दौरान राजनीति में एंट्री करने बारे में कहा,
Gold Silver Price Today : सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें ताजा भाव…..
“नहीं, वहां भी लोग नेपोटिज्म-परिवारवाद करते रहेंगे। खैर ये तो मजाक है। मैं राजनीति में एंट्री नहीं करूंगी, मेरे पिता राजनीति में हैं। उनमें काबिलियत है। मेरे पिता लोगों के बीच रहने वाले आदमी हैं, जबकि मैं प्राइवेसी में रहना पसंद करती हूं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.