
Actor Mahesh Babu : सुपरस्टार महेश बाबू पहुंचे जगदलपुर, फिल्म SSMB 29 की हो रही शूटिंग...
जगदलपुर। Actor Mahesh Babu : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू बुधवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ सालार फेम एक्टर पृथ्वीराज शिवकुमारन भी मौजूद थे। दोनों कलाकार बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की आगामी फिल्म SSMB 29 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।
देवमाली में होगी फिल्म की पहली शूटिंग
एयरपोर्ट से निकलने के बाद दोनों कलाकार कोरापुट (ओडिशा) के लिए रवाना हुए, जहां देवमाली की खूबसूरत पहाड़ियों में फिल्म का पहला शेड्यूल गुरुवार से शुरू होगा। यह फिल्म जंगल एडवेंचर पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग भारत, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में होगी। बताया जा रहा है कि यह देश की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।
Actor Mahesh Babu : प्रियंका चोपड़ा भी हो सकती हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किए जाने की चर्चा है। अगर ऐसा होता है तो प्रियंका भी शूटिंग के लिए यहां आ सकती हैं। इसके अलावा, फिल्म में कई विदेशी कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है।
देवमाली: प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नजारा
ओडिशा की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला देवमाली (1672 मीटर ऊंचाई) पर स्थित है, जो अपनी हरी-भरी पहाड़ियों और खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए मशहूर है। फिल्म की टीम सिमलीगुड़ा में रुकेगी, जहां सभी होटल और रेस्ट हाउस पहले ही बुक कर लिए गए हैं।
Actor Mahesh Babu : 25 मार्च तक प्रशासन ने दी अनुमति
फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर राणा प्रणीत ने बताया कि कोरापुट जिला प्रशासन ने फिल्म की शूटिंग के लिए 1 से 25 मार्च तक की अनुमति दी है। पहले शेड्यूल के बाद टीम अगले शूटिंग लोकेशन के लिए रवाना होगी। इससे पहले फिल्म का मुहूर्त समारोह हैदराबाद में हो चुका है।
बाहुबली और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, एस. एस. राजामौली एक और मास्टरपीस लाने की तैयारी में हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.