Accident in Bageshwar Dham
Accident in Bageshwar Dham: छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक धर्मशाला की दीवार गिरने से दुखद हादसा हुआ। इस घटना में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के अदलाहट गांव की 40 वर्षीय अनीता देवी की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
Accident in Bageshwar Dham: घायलों को तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल सर्जन के अनुसार, चार लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य पांच घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, जबकि तीन लोगों को मामूली चोटों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Accident in Bageshwar Dham: छतरपुर के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण दीवार अचानक ढह गई, जिसके मलबे में कई श्रद्धालु दब गए। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कंट्रोल रूम (07682-245376) स्थापित किया है, जहां से सहायता प्राप्त की जा सकती है।
Accident in Bageshwar Dham: उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत और आठ लोग घायल हो गए थे। बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं धाम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






