
Delhi Elections 2025 : 15 करोड़ के आरोप पर केजरीवाल के घर पहुँची एसीबी...
नई दिल्लीः Delhi Elections 2025 : अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने कहा – बीजेपी की ओर से 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर किया गया है. इस आरोप पर एलजी ने जांच करने का आदेश दिया और एसीबी की टीम जांच और पूछताछ करने के लिए पहुंची, लेकिन उसे केजरीवाल के घर के अंदर जाने नहीं दिया गया.
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि एसीबी के अधिकारियों के पास कोई नोटिस नहीं है और एसीबी की स्टांप तक नहीं है. ये सब इन्होंने अभी मंगाया है. नोटिस एसीबी ऑफिस में टाइप हो रहा है. उसके आने के बाद थाने में प्रिंट होगा. उसके बाद हम नोटिस देंगे ऐसा एसीबी ने अभी कहा है. टीम अभी नोटिस का इंतजार कर रही है.
Delhi Elections 2025 : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप पर पार्टी सांसद संजय सिंह के बयान भी ले रही है. मीडिया से संजय सिंह ने कुछ देर पहले ही कहा था कि 16 से ज्यादा लोगों को अलग करने की कोशिश की गई है. और एक फोन नंबर का खुलासा भी हुआ है. हम एसीबी दफ्तर में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. एसीबी कारीवाही करने की बजाय ड्रामा क्यों कर रही है? जांच के दौरान सारी बातें सामने आ जाएंगी. जो नंबर जारी किया है, मैं बीजेपी के दलालों से कहना चाहता हूं कि उस एक पर तो एक्शन लेकर दिखाएं.