
Abhanpur Breaking: अभनपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में किया अवैध शराब जप्त...
रायपुर। आदर्श आचार संहिता के तहत आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हेरा में चारपहिया वाहन महिंद्रा थार से 72 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही आरोपी त्रिलोक निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावड़े और कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने 15 फरवरी 2025 को ग्राम कन्हेरा में दबिश दी। छापे के दौरान आरोपी त्रिलोक निषाद के कब्जे से महिंद्रा थार वाहन (CG 07 BH 8118) में 8 कार्टून पेटियों में भरी 400 बोतलें (72 लीटर) गोवा व्हिस्की बरामद की गईं।
जब्त शराब की अनुमानित कीमत 54,000 रुपये और वाहन की कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी त्रिलोक निषाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर गैर-जमानती अपराध में गिरफ्तार किया गया है। विभाग ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.