
Aastha Murder Case
Aastha Murder Case: मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में 12वीं की छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का (17) की हत्या ने सनसनी मचा दी। पुलिस ने आस्था की मां राकेश देवी, मामा कमल सिंह, समर सिंह, ममेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। मौसेरा भाई गौरव फरार है, और आस्था के पिता, सीआरपीएफ जवान रमेश, पर साजिश का आरोप है। पुलिस गंगनहर में कटे सिर की तलाश में दो टीमें लगाए है और डीएनए टेस्ट व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रही है।
Aastha Murder Case: जांच में पता चला कि आस्था की सोशल मीडिया पर एक किशोर से दोस्ती थी। बुधवार को मां राकेश ने उसे फोन पर बात करते देखा। विवाद के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। राकेश ने मायके वालों को बुलाया, जिन्होंने शव को महरौली के जंगल में ले जाकर दरांती से सिर काटा। धड़ बहादरपुर रजबहे में और सिर गंगनहर में फेंका। गुरुवार को सिर कटी लाश मिली। सलवार की जेब से मिले नंबर से दोस्त ने शव की पहचान की।
Aastha Murder Case: पुलिस ने राकेश, दोनों मामा और ममेरे भाई को हिरासत में लिया। शुरू में परिजनों ने शव की पहचान से इनकार किया, लेकिन सख्ती पर हत्या कबूल ली। चार आरोपियों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गौरव की तलाश जारी है और चार्जशीट जल्द दाखिल होगी।