AAP Saurabh Bhardwaj
AAP Saurabh Bhardwaj: नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली में अस्पताल निर्माण में कथित अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित दिल्ली और आसपास के 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई। ईडी अधिकारियों ने बताया कि यह जांच स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार से जुड़ी है, जिसमें हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप हैं।
AAP Saurabh Bhardwaj: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बताया। उन्होंने कहा कि AAP को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि पार्टी ने केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आवाज उठाई है। AAP ने इसे ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह पुराना और झूठा मामला है, जब भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे।
AAP Saurabh Bhardwaj: सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार AAP नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज रही है। उन्होंने पीएम मोदी की ‘फर्जी डिग्री’ पर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाने के लिए यह रेड कराने का दावा किया। पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी यही कहा, कि मोदी की डिग्री विवाद से बचने के लिए कार्रवाई हुई। पूर्व सीएम आतिशी ने तंज कसा कि पूरा केस फर्जी है, क्योंकि उस वक्त भारद्वाज पद पर नहीं थे।
AAP Saurabh Bhardwaj: मामले की जड़ 2018-19 में है, जब 5590 करोड़ की 24 अस्पताल परियोजनाएं मंजूर हुईं। आरोप है कि 6800 बेड वाले 7 आईसीयू अस्पतालों पर 1125 करोड़ खर्च हुए, लेकिन तीन साल बाद भी केवल 50% काम पूरा। लोकनायक अस्पताल पर 465 करोड़ की लागत से तीन गुना ज्यादा 1125 करोड़ खर्च। पॉलीक्लिनिक्स पर 168 करोड़ की जगह 220 करोड़ लगे। स्वास्थ्य प्रणाली में देरी और अस्पष्ट लेनदेन के आरोप हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जून में जांच को मंजूरी दी थी, जो भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर आधारित है। AAP ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






