
एक पेड़ मां के नाम : साइकिल से 10 जिला घूमकर यश सोनी ने लगाए 10000 से ज्यादा वृक्ष, पढ़े ये शानदार स्टोरी
एक पेड़ मां के नाम : राजनांदगांव: नम हुई आंखें 3 महीने में साइकिल से 10 जिला घूमकर यश सोनी ने लगाए 10000 से ज्यादा वृक्ष । शाबाश यश मान गए तुम्हारे जुनून यह विगत 3 महीने पहले सोनी 10000 वृक्ष लगाने की यात्रा में निकले थे और आपको जानकर हैरानी होगी
कि उन्होंने प्रत्येक जिला में 800 से 1000 पौधे लगाए और लोगों को जिम्मेदारियां भी सोनी ने बहुत सारी कठिन स्थिति परिस्थितियों का सामना करते हुए यह कार्य अकेले किया है प्रतिदिन 100 पेड़ लगा कर यह युवा लोगों को जीता जाता उदाहरण बना है सबसे ज्यादा पेड़ सोनी
ने उच्च शासकीय माध्यमिक शाला में लगाया है जो कि हर जिले के आसपास बड़े गांव पंचायत में मौजूद है जहां बच्चों ने बढ़-चढ़कर सोनी के साथ सेल्फी व फोटो अन्य सोशल मीडिया सेवा का लाभ लेते हुए पेड़ लगाया है आपको जानकर हैरानी होगी की सोनी को वायरल फीवर है
पिछले 1 महीने से और रीड की हड्डी में बहुत दर्द क्योंकि सोनी को रोज पेड़ भी लगाना है और साइकिल से एक जगह से दूसरे जगह भी जाना होता है मिली जानकारी के अनुसार इस यात्रा में सोनी जी की अपेक्षाएं थीं वह पूरी ना हो सकी । लोगों ने बस सोनी जी के साथ फोटो खिंचवाई
एक पेड़ मां के नाम
केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राजस्थान से भरा नामांकन, सीएम भजनलाल रहें मौजूद
और कहा आप यूं ही आगे बढ़ते रहे एक दिन जरुर सफल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार सोनी जी कई विधायक एवं सांसदों से मुलाकात करने के लिए साइकिल से गए भी लेकिन सफलता न मिली व्यस्तता होने के कारण और अंतिम चरण में जब भी रायपुर में पेड़ लगाने पहुंचे तो
उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाता ई है हालांकि व्यस्तता होने के कारण यह भी इच्छा उनकी पूर्ण ना हो सकि । सोनी हमारे राजनांदगांव का गौरव है वह हमेशा विभिन्न प्रकार की यात्राएं करते हैं साइकिल से अलग-अलग स्थिति पर स्थित के अनुकूल उद्देश्यों को लेकर ऐसे व्यक्ति का का सम्मान ना होना बहुत अपमान की बात है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.