The 50
The 50 : मुंबई। सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के खत्म होते ही दर्शकों के सामने एक नए और धमाकेदार रियलिटी शो की एंट्री होने जा रही है। कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार जल्द ही ‘द 50’ (The 50) नाम का अनोखा रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जिसका पहला प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। यह शो दर्शकों को कुछ ऐसा देखने का मौका देगा, जो अब तक भारतीय रियलिटी टीवी में कम ही नजर आया है।
The 50 : ‘द 50’ दरअसल फ्रेंच रियलिटी सीरीज ‘लेस सिंकुआंटे’ (Les Cinquante) का इंडियन अडाप्शन है। इस शो का कॉन्सेप्ट पारंपरिक रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग और ज्यादा साहसिक बताया जा रहा है। शो में कुल 50 कंटेस्टेंट्स एक भव्य महल में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे, जहां कोई तय नियम-कानून नहीं होंगे। “नो रूल्स, नथिंग इज़ फॉरबिडन” की थीम पर आधारित यह शो विश्वासघात, चालाकी और मानसिक दबाव से भरपूर होगा।
The 50 : इस रियलिटी शो का निर्माण बनिजय एशिया कर रहा है, जो पहले भी कई हिट शोज बना चुका है। ‘द 50’ में सत्ता की लड़ाई, दिमागी दांव-पेच और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के लिए कई सेलेब्रिटीज, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स से बातचीत चल रही है, जिससे मुकाबला और भी रोमांचक हो सकता है।
The 50 : चूंकि ‘बिग बॉस 19’ का समापन तय समय से पहले हो गया है और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की शुरुआत में अभी वक्त है, ऐसे में कलर्स टीवी इस शो को जल्द से जल्द ऑन एयर करने की तैयारी में है। मेकर्स की ओर से प्रतियोगियों की आधिकारिक सूची और प्रीमियर डेट का ऐलान जल्द किए जाने की उम्मीद है। दर्शकों को अब बेसब्री से इंतजार है उस दिन का, जब ‘द 50’ अपने बिना नियम वाले खेल के साथ टीवी और ओटीटी पर धमाल मचाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






