
तालाब डूबने से मौत
बालोद: बालोद जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। अपनी भांजी की मृत्यु के शोक में शामिल होने आए मामा की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना गुंडरदेही के खल्लारी गांव की है, जहां मामा-भांजी की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।
घटना के अनुसार, 16 अप्रैल को 12 वर्षीय योगिता साहू अपने घर की बाड़ी में कुएं से पानी निकालते समय संतुलन खोकर कुएं में गिर गई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद योगिता का मामा, 30 वर्षीय तोमेश्वर साहू, जो कठिया गांव के रहने वाले थे, शोक कार्यक्रम में शामिल होने खल्लारी पहुंचा।
रविवार सुबह नहाने के लिए तालाब में उतरे तोमेश्वर गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी भी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गुंडरदेही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।