
महाराष्ट्र को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, JNPA बंदरगाह से सीधे जुड़ने वाला नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा...
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को बड़ी सौगात देते हुए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट अथॉरिटी (JNPA) बंदरगाह (पगोटे) को चौक से जोड़ने के लिए 4,500 करोड़ रुपये की लागत से 29.21 किलोमीटर लंबा छह-लेन द्रुतगामी राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मंजूरी दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दी गई। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह राजमार्ग ‘बनाओ, चलाओ, हस्तांतरित करो’ (BTO) पद्धति पर विकसित किया जाएगा।
राजमार्ग परियोजना की जरूरत क्यों
JNPA बंदरगाह पर माल ढुलाई कंटेनरों की बढ़ती मात्रा और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास के साथ इस क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संपर्क बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई थी। वर्तमान में, पलास्पे फाटा, डी-पॉइंट, कलंबोली जंक्शन और पनवेल जैसे इलाकों में भारी भीड़भाड़ के कारण वाहनों को बंदरगाह से एनएच-48 और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे तक पहुंचने में दो से तीन घंटे तक का समय लगता है। इस साल नवी मुंबई हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद प्रत्यक्ष संपर्क की जरूरत और बढ़ेगी। ऐसे में यह परियोजना इन संपर्क जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ JNPA बंदरगाह और नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने की क्षमता को भी बेहतर बनाएगी।
क्या है राजमार्ग परियोजना
इस परियोजना के तहत बनने वाला राजमार्ग JNPA बंदरगाह (पगोटे गांव) से शुरू होकर मुंबई-पुणे राजमार्ग (NH-48) पर समाप्त होगा। यह मार्ग मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-66) को भी जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र में माल परिवहन सुगम हो जाएगा।
इस परियोजना से बंदरगाह तक माल की आवाजाही न केवल सुरक्षित होगी, बल्कि इसमें तेजी भी आएगी। इससे लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी आएगी और मुंबई एवं पुणे के नजदीकी क्षेत्रों में विकास को नई रफ्तार मिलेगी। बयान में कहा गया है कि यह राजमार्ग मुंबई और पुणे के आस-पास के इलाकों में वृद्धि, विकास और समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.