Check Webstories
गौरेला पेंड्रा मरवाही: सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर आज सौभाग्यवती और सुहागिन महिलाओं ने अपने परिवार और समाज के मंगलमय, स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना के लिए पीपल वृक्ष की परिक्रमा की। विशेष रूप से नर्मदा उद्गम स्थल सोनमुड़ा और अन्य धार्मिक स्थलों पर महिलाओं ने भगवान विष्णु के प्रतीक वासुदेव पीपल वृक्ष का प्रदक्षिणा करते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित की।
सोनमुड़ा, रामघाट, पुष्कर तट और अरंडी संगम नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई और स्नान, दर्शन, पूजन एवं अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। महिलाएं दिनभर अपनी सामर्थ्य के अनुसार 108 फेरी लगाती रहीं, साथ ही अपने परिवार की सुख-समृद्धि, यशस्विता और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती रहीं।
पौष मास की सोमवती अमावस्या विशेष फलदायी मानी जाती है, और इस दिन पीपल वृक्ष की प्रदक्षिणा से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। विशेष रूप से यह समय जब अमावस्या नर्मदा तट पर आती है, तो यह अपने साथ कई खास धार्मिक अवसर लेकर आता है।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात रहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर अमरकंटक और आसपास के धार्मिक स्थलों पर छुट्टियों के चलते भारी भीड़ देखी गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories