रायपुर। सिविल जजों JD की भर्ती 2024 : अगर आप LLB कर चुके हैं और सिविल जज बनना चाहते हैं तो फिर ये खबर आप ही के लिए है। CGPSC यानि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज रिक्रूर्मेंट एग्जैमिनेशन 2024 के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है। इस बार कुल 57 पदों की भर्ती निकाली गई है।
सिविल जजों JD की भर्ती 2024 : कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
कोई भी आवेदक इस पद के लिए 24 जनवरी तक CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। इस बार प्रदेश में कुल 57 सिविल जज जूनियर डिवीज़न की नियुक्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।
पढाई -लिखाई कितनी –
इस सिविल जज JD रिक्रूर्मेंट परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा:
आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 से 35 साल के बीच हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) के प्रार्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट। इसके अलावा महिलाओं (सभी वर्गों की) के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।
फॉर्म के लिए देने होंगे इतने पैसे :
प्रदेश के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। छत्तीसगढ़ से बाहर के आवेदकों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन :
इस सिविल जज JD भर्ती के लिए आवेदकों का चयन तीन चरणों में होगा:
शुरूआती परीक्षा (Prelims Exam): सर्व प्रथम उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी।
मेन एग्ज़ैम्स (Main Exam): प्रीलिम्स पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होगी।
साक्षात्कार (Interview): मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।
अंत में, मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर civil judge 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर ले लें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.