सीधी/मध्यप्रदेश: सीधी में बड़ा हादसा : जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में गुरुवार को हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें 2 सगे भाई शामिल हैं, जबकि 6 अन्य मजदूर घायल हैं। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
सीधी में बड़ा हादसा : हादसे का कारण:
यह हादसा बिजली के जर्जर टावरों को हटाकर नए टावरों की रिप्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान हुआ। 400 केवी डबल सर्किट लाइन, जो निगरी-सिंगरौली से सतना जा रही थी, के पुराने टावरों को हटाया जा रहा था। इसी दौरान दो पुराने टावर अचानक गिर गए, जिससे 9 मजदूर जो टावर पर काम कर रहे थे, नीचे गिर गए।
मृतकों की पहचान:
- मौके पर ही अजमीर मोमीन और मुबारक की मौत हो गई। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
- तीसरे मजदूर को रामपुर स्वास्थ्य केंद्र से रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घायलों का उपचार:
हादसे में घायल मजदूरों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी:
यह बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। हादसे के वक्त टावर शिफ्टिंग का काम जारी था। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सहायता देने और घटना की वजह की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।
